नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Narendra Modi Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Narendra Modi Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi – आईसीसी क्रिकेट 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 का शुरुआत नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद से होगी | आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इसी स्टेडियम में ही खेला जाएगा | नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद को Motera Gujarat Stadium और Sardar Patel Stadium के नाम से भी जाना जाता है | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2023 की पूरी जानकारी नीचे दी गई है |

Narendra Modi Stadium Motera Gujarat Pitch Report for World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 50 ओवर का इवेंट 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहा है | जो क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कब से शुरू होगा और इसका लाइव प्रसारण कैसे देखें उसके लिए हमने पूरी विस्तृत जानकारी दूसरी पोस्ट में दी है | यहां बात करते है नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और अहमदाबाद में 5 अक्टूबर 2023 को मौसम का हाल कैसा रहेगा | Narendra Modi Stadium Ahmedabad के सभी वनडे (50 ओवर मैच) टी20 मैच (20 ओवर) मैचों का पूरा रिकॉर्ड बताएंगे | साथ में यह भी बताएंगे की इस Narendra Modi Stadium की पिच पर पहले बैटिंग करना अच्छा है या पहले बॉलिंग करना अच्छा है |

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्टेडियम की पिच कैसे रहेगी ये इस पोस्ट में कवर करेगे |

Update – ENG Vs NZ Today (5th October 2023) Match Pitch Report in Hindi 2023 – ICC World Cup 2023

Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi ( नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट)

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बहुत ही पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है इसकी स्थापना 1982 में हुई थी |
  • इस स्टेडियम में 132,000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है | बता दें कि आईसीसी क्रिकेट ओडीई वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके है |
  • मेंस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेला जाएगा |
  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच इस स्टेडियम पर खेले जाएंगे |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बैटिंग पिच है या बॉलिंग

पिछले मैचों का आंकड़ा देखते हुए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच पूरी तरह बैटिंग पिच है | पिच के सपाट होने के कारण गेंदबाजों को विकेट निकालना काफी मुस्किल है और हम इस वर्ल्ड कप 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है |

Narendra Modi Stadium Ahmedabad STATS And Record – In ODI Matches

कुल वनडे मैच28
पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए जीते16
पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए जीते12
पहली पारी का Avg. Scores (औसत स्कोर)235
दूसरी पारी का Avg. Scores (औसत स्कोर) 203
सबसे ज्यादा Run बनाने का Record365/2 (50 Ov) by RSA vs IND
सबसे कम Run बनाने का Record85/10 (30.1 Ov) by ZIM vs WI
सबसे ज्यादा Run chased किया325/5 (47.4 Ov) by IND vs WI
सबसे कम Run defended किया196/10 (48.3 Ov) by WI vs IND

ICC Cricket World Cup 2023 matches scheduled at Narendra Modi stadium Ahmedabad Motera

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल (आगामी मैच) का विवरण नीचे दिया गया है |

2 PM ISTENG vs NZ, 1st Match
2 PM ISTIND vs PAK, 12th Match
2 PM ISTENG vs AUS, 36th Match
2 PM IST RSA vs AFG, 42nd Match
2 PM ISTTBC vs TBC, Final

Leave a Comment