IND Vs PAK Match Asia Cup 2023 Pitch Report In Hindi 2 सितम्बर को कैसा रहेगी पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच और मौसम की रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IND Vs PAK Match Asia Cup 2023 Pitch Report In Hindi – भारत -पाकिस्तान वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल इस पोस्ट में बताया गया है | एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में इंडिया और पाकिस्तान आमने आमने होंगे | भारत vs पाकिस्तान का ODI मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर 2 सितम्बर 2023 को खेला जायेगा | Weather.com और अन्य मौसम वेबसाइट के अनुसार 2 सितम्बर 2023 को 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना बनी हुई है |

यह मैच एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मैच है | और टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने के बाद, सभी फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है | भारत और पाकिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट और लाइव स्कोर की अपडेट अब आप हमारी वेबसाइट से चेक कर सकते है | एशिया कप भारत पाकिस्तान मैच में पिच और वेदर रिपोर्ट कैसी रहेगी इसकी लाइव अपडेट हर एक घंटे में बताई जाएगी |

>> एशिया कप 2023 पॉइंट्स टेबल

IND Vs PAK Match Asia Cup 2023 Pitch Report In Hindi

IND Vs PAK Match Asia Cup 2023 Pitch Report (हिंदी में)

इवेंट एशिया कप 2023
बनाम भारत बनाम पाकिस्तान
मैच तीसरा मैच
डेट 2 सितम्बर 2023
मैदान (स्टेडियम)पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
देश श्री लंका
मैच शुरू होने का समय दोपहर 3 बजे

IND vs PAK Asia Cup 2023 (2 September) Pitch Report और Weather की रिपोर्ट

Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report Batting Or Bowling यह सवाल सभी के मन में रहता है | खासकर ड्रीम 11 टीम या किसी अन्य फैंटसी ऍप में टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट का ज्ञात होना अनिवार्य है | इस पल्लेकेले पिच पर बल्लेबाजों का बोल बाला रहता है और गेंदबाज बहुत संघर्ष करते नजर आते है |

इस बार एशिया कप 2023, श्रीलंका और पाकिस्तान में 31 अगस्त 2023 से 17 सितम्बर 2023 तक खेला जायेगा | भारत ने सबसे ज्यादा एशिया कप के ख़िताब अपने नाम किया है और इस बार भी Asia Cup 2023 जीतने की प्रबल दावेदार है |

श्री लंका के कैंडी शहर में पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 35000 दर्शक एक साथ किसी भी मैच का आनंद उठा सकते है | हर बार की तरह इस बार भी एशिया कप वनडे (ODI ) फॉर्मेट में खेला जाता है |

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report Today)

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के कंडी शहर में स्थित है। भारत और पाकिस्तान का पहला मैच और एशिया कप का तीसरा मैच 2 सितम्बर 2023 (शनिवार) को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है | इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छी है | पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जो टीम पहले बैटिंग करती है उस टीम में जीतने के सम्भावना बढ़ जाती है |

इसे में दोनों कप्तानों का सारा ध्यान टॉस पर रहेगा |पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत 250 रन है | 25 ओवर का मैच होते ही स्पिनर को पिच से मदद मिल सकती है |

अधिकतम स्कोर SA-363/7 South Africa Vs Sri Lanka2018
न्यूनतम स्कोर ZIM-70 Zimbabwe vs Sri Lanka2022

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वेदर रिपोर्ट (2 सितम्बर 2023), जाने मौसम का हाल

Pallekele stadium Weather Forecast for September 02, 2023 – अब कैंडी में मौसम की बात करें तो तेज गरज के साथ बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है |

बारिश की संभावना 90 प्रतिशत
अधिकतम तापमान 27 डिग्री
न्यूनतम तापमान 22 डिग्री
ह्यूमिडिटी84 प्रतिशत
हवा की गति 14 किमी/घंटा

Kandy Sri Lanka weather on 2 September 2023

Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report for 2 September 2023 (India Vs Pakistan Match) की जानकारी हिंदी में दी गयी है |

Leave a Comment